Wednesday 2 January 2019

विश्व पुस्तक मेला, 2019, प्रगति मैदान, दिल्ली में हॉल न. 12A में आयोजित कार्यक्रमों की विवरणी

7 जनवरी को पंखुरी सिन्हा की "प्रत्यंचा" और 8 जनवरी को माया मृग की "मुझमें मीठा तू है",का लोकार्पण 


विश्व पुस्तक मेला - 5 से 13 जनवरी, 2019
(नोट- अपनी पुस्तक के बारे में चित्र अथवा जानकारी ब्लॉग पर प्रकाशित करवाने हेतु शीघ्र "BEJOD INDIA" ब्लॉग के follower बनें और अपनी अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रकाशित करवाने का लाभ प्राप्त करें. धन्यवाद.  लिंक- https://bejodindia.blogspot.com/)

पुस्‍तक-लोकार्पण कार्यक्रम
बोधि प्रकाशन, विश्‍व पुस्‍तक मेला, हॉल नं. 12 A, स्‍टॉल नं 304
-------------------------------------------------------------------------



दिनांक : 06 जनवरी, 2019, रविवार

पहला सत्र : दोपहर 12:00 बजे

मुख्‍य अतिथि : श्री लीलाधर मंडलोई



लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-

1. बज रही है डुगडुगी, कविता संग्रह, निवेदिता भावसार

2. सदी निरुत्‍तर है, कविता संग्रह, कुंजन आचार्य

3. उड़ी सिर्फ तितली थी, कविता संग्रह, अतुलवीर अरोड़ा

4. कुछ हो जाते पेड़ सा, कविता संग्रह, विवेक कुमार मिश्र 

5. डंके की चोट पर, व्‍यंग्‍य संग्रह, अलंकार रस्‍तोगी


दिनांक : 06 जनवरी, 2019, रविवार
दूसरा सत्र : दोपहर बाद 2:30 बजे
मुख्‍य अतिथि : डॉ जीवन सिंह

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. महक जि़न्‍दगी की, कहानी संग्रह, भारती पंडित
2. आकाश की नोटबुक, कथा संग्रह, अमित भारद्वाज
3. सपने की बात और अन्‍य कहानियां, शैलेन्‍द्र शांत
4. भाई तू लाहौर देखने आना, राजस्‍थानी से अनूदित कहानी संग्रह, 
मूल : रामेश्‍वर गोदारा ग्रामीण, अनुवाद : गंगासहाय मीणा
5. कहीं से भी देखो, कविता संग्रह, गंगाप्रसाद विमल 
---------------------------------

दिनांक : 07 जनवरी, 2019, सोमवार
समय : दोपहर बाद 2:00 बजे
मुख्‍य अतिथि : श्री नन्‍द भारद्वाज

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. मेरी चुनिंदा कहानियां, कहानी संग्रह, जया केतकी शर्मा
2. प्रत्‍यंचा, कविता संग्रह, पंखुरी सिन्‍हा 
-------------------------------

दिनांक : 08 जनवरी, 2019, मंगलवार
पहला सत्र : दोपहर 12:00 बजे
मुख्‍य अतिथि : सुश्री अनामिका

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. जहां चुप्‍पी टूटती है, कविता संग्रह, शैलजा पाठक
2. चांदनी के श्‍वेत पुष्‍प, कविता संग्रह, ज्‍योति शोभा
3. एक मुट्ठी प्रेम, कविता संग्रह, मधु सक्‍सेना
4. मुझमें मीठा तू है, कविता संग्रह, मायामृग
5. कहानियां जो कही ना गईं, कहानी एवं आत्‍म की कथा, नीरू गुलाटी

दिनांक : 08 जनवरी, 2019, मंगलवार
दूसरा सत्र : दोपहर बाद 2:30 बजे
मुख्‍य अतिथि : श्री ज्ञानप्रकाश विवेक

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. मायरा, उपन्‍यास, विनीता किरण 
2. हरिद्वार के हरि, कहानी संग्रह, महेश शर्मा
3. सारंगा, कहानी संग्रह, ममता व्‍यास 
4. ि‍फलिप्‍स का वो रेडियो, कहानी संग्रह, अमिताभ मिश्र 
5. भोला भालू, बालकथायें, उदिता मिश्र 
6. कोई पथभूली किरण, गीत-ग़ज़ल संग्रह, सत्‍यपाल स्‍नेही
-----------------------------

दिनांक : 11 जनवरी, 2019, शुक्रवार
पहला सत्र : दोपहर 12:00 बजे
मुख्‍य अतिथि : श्री पुरुषोत्‍तम अग्रवाल

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. खारा पानी, कहानी संग्रह, आशा पाण्‍डेय
2. हलाला और अन्‍य कहानियां, रिफ़अत शाहीन
3. महानिर्वात में कोलाहल, उपन्‍यास, तरुण निशांत 
4. क्‍यूं उलझे तुम मन, रेडियो संस्‍मरण, महेन्‍द्र मोदी
5. राग सतपुड़ा, डायरी, लीलाधर मंडलोई

दिनांक : 11 जनवरी, 2019, शुक्रवार
दूसरा सत्र : दोपहर बाद 2:30 बजे
मुख्‍य अतिथि : श्री नवनीत पाण्‍डेय

लोकार्पित की जाने वाली पुस्‍तकें :-
1. ईश्‍वर की दूत, नाटक, अनंत भटनागर 
2. बारात के झम्‍मन, व्‍यंग्‍य संग्रह, सुनील जैन राही
3. हुक्‍काम को क्‍या काम, व्‍यंग्‍य संग्रह, अंशु प्रधान 
4. स्‍त्री मुस्‍कुराती है, कविता संग्रह, मंजूषा मन
5. कुछ ख्‍वाब-कुछ हसरतें, कविता संग्रह, शशि धनगर
6. नाइंसा ि‍फयों से मुठभेड़ के कलमकार (श्री जयनंदन) 
व्‍यक्तित्‍व केन्द्रित आलेख, डॉ गोपाल प्रसाद
..
साभार- मायामृग के फेसबुक वाल से 
लिंक- यहाँ क्लिक कीजिए


हाल 12 A स्टाल न. 183 पर उपलब्ध रहेगी  / साभार - शंभू पी सिंह के फेसबुक वाल से 


हाल नं 12A, स्टाल नं 11 पर उपलब्ध 



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.