प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रानी श्रीवास्तव को सम्मान
(मुख्य पेज देखिए- https://bejodindia.blogspot.com/ हर 12 घंटों पर जरूर देखें- FB+ Watch Bejod India)
डॉ. रानी श्रीवास्तव एक संवेदनशील रचनाकार हैं जो अध्यापन के अतिरिक्त लेखन में भी अत्यंत सक्रिय हैं. कलमकार मंच ने इन्हें साहित्य और समाजसेवा हेतु पुरस्कार देने का निर्णय लिया है.
भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन के बैनर तले और " कलमकार मंच' की सहभागिता में जयपुर में 14वीं जुलाई, 2019 को रेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2019 का आयोजन होने जा रहा है ! डॉ. रानी श्रीवास्तव भी अवार्डी के रूप में चुनी गई हैं।
डा.रानी श्रीवास्तव- वैशाली, बी.एम.डी कालेज दयालपुर, वैशाली ( बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ) में जन्तु विज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर .जन्तु विज्ञान में 1. पांच फेलोशिप, 2. तीन अवार्ड (गोल्ड मेडल) , 3. चौबीस सेमिनार में सहभागिता, राष्ट्रीय सेवा योजना में 8 वर्षों तक कार्यक्रम पदाधिकारी रहकर जागरूकता अभियान चलाया।
साहित्यिक उपलब्धियां : 1.दो कविता संग्रह प्रकाशित 2.सुभद्रा कुमारी चौहान, महाकवि राकेश पद्मरागा सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, बंगलुरू सहित अन्य कई सम्मानों से सम्मानित। 3.प्रगतिशील लेखक संध पटना में अध्यक्ष पद पर कार्यरत तथा कई पत्रिकाओं में संपादन सहयोग। महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं, अखबारों में रचनाएं प्रकाशित । रेडियो ,दूरदर्शन तथा मंचों पर लगातार उपस्थिति।
![]() |
सूचना की पुष्टि डॉ. रानी श्रीवास्तव से कर ली गई है. |
Info on non-political, non-religious and preferably non-commercial events appear here from all over India. Send your details of events through email mentioning 'For Event page' as the subject. Our email ID is editorbejodindia@gmail.com
Saturday, 13 July 2019
14 जुलाई, 2019 को जयपुर में - कलमकार मंच का इंडियन बेस्टटीज अवार्ड
Wednesday, 10 July 2019
20 जुलाई, पटना - शास्त्रीय गायन (अर्थशिला की प्रस्तुति)
(मुख्य पेज देखिए- https://bejodindia.blogspot.com/ हर 12 घंटों पर जरूर देखें- FB+ Watch Bejod India)
![]() |
सूचना स्रोत- 7250601118 |
Subscribe to:
Posts (Atom)